पाटन नगर पंचायत में दुकानों का आवंटन पूरी पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ किया गया है – योगेश निक्की भाले*
भ्रष्टाचार की जननी और पर्याय ही कांग्रेस पार्टी है, भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश से देश तक कुछ जेल में तो कुछ बेल में है – योगेश निक्की भाले*

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित लोकतंत्र के चौथा स्तंभ आप सभी पत्रकारों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।
पाटन। भारतीय जनता पार्टी का ध्येय है “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” इसको लेकर हम चल रहे है। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी पाटन नगर में दुकान आबंटन को लेकर केवल और केवल भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। दुकानों का आवंटन नगर पंचायत द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। PIC में पास किया गया, सूचना निकाला गया, पेपर में विज्ञापन दिया गया, चयन समिति द्वारा चयन किया गया। चयन समिति में भी हमने कांग्रेस के पार्षद को रखा था। हमने पाटन के छोटे–छोटे व्यापारी जो बरसों से ठेले और खदर के नीचे दुकान लगा रहे थे, जिनको बरसात में बहुत तकलीफ होता था, रात को सामान को घर ले जाने फिर सुबह दुकान खोलने के लिए समान लाते थे ऐसे फुटकर व्यापारियों को हमने दुकान का आबंटन प्राथमिकता के साथ किया हैं। प्रमोद ठाकुर को दुकान का आबंटन किया है, जो होटल लगा रहे थे। दुकान मिलने से अब उनको होटल संचालन में सुविधा होगी, पाटन के प्रसिद्ध चाय व्यवसायी जेपी टी स्टॉल को दुकान दिया गया है, तारे चाट भंडार सबको पता है उनको भी हमने दुकान का आबंटन किया है, विमल देवांगन फल भंडार जो पहले पुराना बस स्टैंड में भी फल दुकान लगाते थे अब नया बस स्टैंड में लगा रहे है उन्हें भी हमने दुकान का आबंटन किया है। ऐसे अनेक व्यापारी है जो जरूरतमंद थे, उनको प्राथमिकता के साथ दिया गया है। अगर मैं पूरा का नाम गिनाउ तो समय बहुत हो जाएगा। सभी प्रकार के व्यापार को ध्यान में रखा गया है। चाट, होटल, एगरोल, फल भंडार, चाय, गन्ना रस, जूता चप्पल, मोमोस सहित अन्य और भी है जो अब यात्रियों व ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेंगे साथ ही फुटकर व्यापारी साथी निश्चिंत होकर व्यापार करेंगे और अपनी आय बढ़ाएंगे। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है सरकार की योजनाएं और लाभ अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचे जिसको लेकर हम निरंतर कार्य कर रहे है। अभी और भी दुकान है जिनका आबंटन भविष्य में होना है। कुछ व्यापारी साथी अभी छूट गए होंगे उनको हम प्राथमिकता में रखे है और भविष्य में दुकान आबंटन होगा तो उन्हें प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा। दुकान के संख्या के अनुरूप प्रदान किया गया है, आरोप प्रत्यारोप तो लगना स्वाभाविक है। अब कांग्रेसियों के पास कोई काम नहीं है, सत्ता चला गया है तो लाइम लाइट में बने रहने के लिए विरोध कर रहे है।
कांग्रेस पार्टी जो दुकान आबंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहीं है, वो कोरी और झूठी है। कांग्रेस पार्टी जो खुद भ्रष्टाचार की जननी है। चयन समिति में कांग्रेस के पार्षद बैठे थे अगर गलत था तो वे वहीं विरोध कर सकते थे। ये वहीं कांग्रेस पार्टी है जिनके सामने अपनी हक के लिए पाटन के फुटकर व्यापारियों को दुकान की मांग के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ा था और उस समय व्यापारियों को धरना को आगे नहीं बढ़ाने के लिए, व्यापारियों को आवाज को दबाने के लिए धमकाया चमकाया गया, उन्हें खदेड़ा गया था और आज ये व्यापारी हितैषी बनकर प्रदर्शन के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे है। दुकान आबंटन को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने स्वयं अपने परिवारों के नाम से 2–3 आवेदन जमा कराएं है और कुछ के तो 3 से अधिक भी है। अगर वे इतना ही फुटकर व्यापारी हितैषी होते तो इतना फॉर्म जमा हो नहीं करते। जब हमने फुटकर व्यापारी हित में काम किया है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। दर्द इसलिए भी रहा है कि जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के दुकान में ताला लगा दिया है। ये मुझे कहने कि आवश्यकता नहीं है आज कौन सी पार्टी के नेता, कौन से अधिकारी, किसके इशारे पर पूरे प्रदेश को लूटने का काम किया है, भ्रष्टाचार का काला अध्याय लिखे है जो आज जेल में है। कुछ तो जेल में है और कुछ धीरे–धीरे जांच के बाद जा भी रहे है अब तो डर का आलम ये भी है कि कुछ तो अग्रिम जमानत के लिए भी लग गए थे और लग रहे है। ऐसा कोई घोटाला नहीं है जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किया नहीं है। प्रदेश के युवाओं के हक में डाका डालकर PSC घोटाला कर दिया, गौठान, गोबर, कोयला, शराब ऐसे अनेक घोटाला कांग्रेस ने किया, जिसका अंजाम आज सबके सामने है। देश और प्रदेश में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर अनेक घोटाले किया है। जो घोटाला किया है आज वो सत्ता से बाहर है।
पाटन नगर पंचायत में भी अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत लगातार मिल रही है, जिसकी हम जांच कराएंगे। जिसमें कुछ प्रमुख है खोरपा खदान में पट्टा देकर जमीन आबंटन किया गया है, उसमें स्वंय खुद कांग्रेसजनों के परिवार को दिया गया है और पट्टा में कांग्रेस पार्षदों का हस्ताक्षर भी है। नगर में प्रसिद्ध वार्ड 3 में हनुमान तालाब, वार्ड 4 में राजीव सरोवर, वार्ड 4 में इंडोर स्टेडियम, वार्ड 5 में रावण की मूर्ति, वार्ड 9 में स्ट्रैल गार्डन, वार्ड 13 में क्रिकेट स्टेडियम, वार्ड 13 में भरेंगा तालाब सहित अन्य गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य का जांच कराकर दोषीयों पर कार्यवाही की जाएगी। नगर क्षेत्र में जीतने भी शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, उसको जल्द से जल्द नोटिस देकर वापस लिया जाएगा व ठोस कार्यवाही किया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,उपाध्यक्ष निशा सोनी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर,सभापति केवल देवांगन,जितेन्द्र निर्मलकर,नेहा वर्मा,देवेंद्र ठाकुर,पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन,अन्नपूर्णा पटेल,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक,योगेश सोनी,बाबा वर्मा,अवधेश ठाकुर,विजयकांत बंछोर,चिरंजीव देवांगन,लोकेश पटेल,सहित फुटकर व्यापारियों में जयप्रकाश देवांगन,प्रमोद ठाकुर,नीरज देवांगन,धन्ना देवांगन,शिवा सिन्हा,सुखनंदन देवांगन,चंद्रशेखर यादव,ओमप्रकाश देवांगन,रोशन धीवर एवं सभी फुटकर व्यापारी उपस्थित रहे।